महिलाओं की सभी समस्याओं के हल के लिए हम सदैव तत्पर हैं: मंत्री श्री कमल पटेल। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री श्री कमल पटेल ने किया वन स्टॉप सेंटर का भूमिपूजन।
हरदा। प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज हरदा में वन स्टॉप सेंटर का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि महिलाओं की सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमारी सरकार सदैव तैयार है। महिलाओं के सशक्तिकरण से ही हमारा देश शक्तिशाली बनेगा।
उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण होने से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने तथा एक-एक वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर 21वीं सदी को भारत की सदी बनाएंगे। मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा जनपद पंचायत परिसर हरदा में 48 लाख रुपये की राशि से निर्मित किए जाने वाले वन स्टॉप सेंटर का भूमिपूजन किया गया।