MP News: मध्यप्रदेश का स्वर्णिम युग रहा BJP का शासन

मध्यप्रदेश का स्वर्णिम युग रहा भाजपा का शासन।

भैसदेही से युनुश खान की रिपोर्ट।

दामजीपुरा। भारतीय जनता पार्टी के 100 दिन के शासन का लेखा-जोखा लेकर पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिसमें जिले के अंतिम छोर के मंडल दामजीपुरा में पूर्व महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा बाई उइके दामजीपुरा पहुंची।

It was the golden age of madhya pradesh which was ruled by the BJP.

जहां उनके द्वारा चिललोर, दामजीपुरा, केकड़ीयाकला में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की सभा ली। दामजीपुरा में श्रीमती गंगा उइके के द्वारा कहा गया कि प्रदेश में पिछले 15 महीने वाली सरकार से पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी जो श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारे प्रदेश का स्वर्णिम युग रहा है लेकिन हमने सिर्फ थोड़े से दो लाख के फायदे के लिए हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन यह तो ईश्वर भी जानता है कि सत्य की ही विजय होती है और फिर से हमारे प्रदेश में शिवराज की सरकार बनी है। उन्होंने सिर्फ 100 दिनों में ही कोरोना वायरस के होते हुए भी हमें बहुत सारी जन हितेषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है।

It was the golden age of madhya pradesh which was ruled by the BJP.

बहुत कम समय में प्रदेश की विकास दर को फिर से पटरी पर लाया है। दामजीपुरा मंडल प्रभारी श्री सुनील भलावी के द्वारा बताया गया कि सरकार के अल्प समय में किसानों के लिए 2990 करोड़ों रुपए 15 लाख किसानों के खाते में जमा किया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 562 करोड़ रुपए 46 लाख हितग्राहियों के खाते में जमा किया है।

कोरोना में फँसे हुए डेढ़ लाख श्रमिकों को 15 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है। अप्रवासी श्रमिकों को अपने घर तक पहुंचाने का काम किया है। सम्बल योजना के तहत 25 हजार हितग्राहियों को 137 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।

गरीबों के बिजली बिल आधे किए गए हैं। मनरेगा में 23 लाख मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया है। ऐसी बहुत सारी योजनाओं का फायदा अल्प समय में श्री शिवराज सिंह चौहान ने कराया है, युवा नेता राहुल चौहान के द्वारा बताया गया कि कैसे हम लोग भीमपुर के पास से 40-50 किलोमीटर पैदल चलकर दामजीपुरा पहुंचते थे। ना रोड थी और ना बिजली थी और ना ही क्षेत्र में स्कूल हुआ करते थे लेकिन जो आज हमारे गांव गांव तक बिजली है, गांव में स्कूल है, हर सुविधा हर गांव तक उपलब्ध हो पाई है। सिर्फ और सिर्फ श्री शिवराज सिंह चौहान की देन हैं। नहीं तो अभी कमलनाथ जी ने 15 महीने में झूठ बोलकर जो सरकार बनाई थी कि हम आपका 10 दिन में दो लाख का कर्ज माफ करेंगे और कर्ज माफ नहीं किया। ऊपर से मध्यप्रदेश का बंटाधार कर के चले गए। आज फिर से हमारी शिवराजसिंह चौहान की सरकार बनी है। जिन्होंने बहुत कम समय में कोरोना वायरस के होते हुए भी संकट से उबारा है और विकास दर को फिर से पटरी पर लाया है। केकड़िया कला में कुछ महिलाओं की समस्या भी आई जिसका उन्होंने श्रीमती गंगा बाई को ज्ञापन दिया है। समस्या में मजदूरी भुगतान एवं खाद्यान्न पूर्ण रूप से नहीं मिल पाना ग्राम चीवल में पानी की समस्या कार्यकर्ताओं में संतोष चौहान सरपंच दामजीपुरा, भूरा यादव मंडल अध्यक्ष दामजीपुरा, भैयालाल इरपाचे पूर्व मंडल अध्यक्ष दामजीपुरा, गुरप्रीत सिंह सलूजा, अनिल उइके, अशोक बिशोने, ताहीर खान, श्यामलाल ईरपाचे, पंकज जयसवाल, सुरेश राठौर, शंकरलाल काकोङिया, सददू ईरपाचे, गोपाल कासदे, बसन्त प्रजापति, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी लवकेश मोरसे कार्यक्रम का संचालन अनिल उइके के द्वारा किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *