MP News: High School जिला Topper रौनिक जैसवाल का सम्मान किया

हाई स्कूल जिला टॉपर रौनिक जैसवाल का सम्मान किया।

बैतूल ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

सुषमा महिला जन कल्याण समिति और विवेकानंद युवा मंडल ने छात्र का किया सम्मान। आमला का नाम रोशन करने वाले आमला के गौरव रौनिक जैसवाल जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित किये है। रौनिक जैसवाल जिले के हाईस्कूल के टॉपर हैं।

High school district topper raunik jaiswal be respected.

इन्होंने हाईस्कूल में जिले में टॉप आकर आमला में नाम कमाया है। आमला का नाम रौशन किया है। रौनिक जैसवाल जोकि आमला के प्रतिष्ठित विद्यालय पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं। रौनिक की इस उपलब्धि पर आज विभिन्न संगठनों ने छात्र का सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पैराडाइज स्कूल के सभागार में कार्यक्रम में सुषमा महिला जनकल्याण समिति आमला द्वारा सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया। स्वामी विवेकानंद युवा मंडल और तक्षशिला आईटीआई आमला द्वारा छात्र सहित विद्यालय के संचालक और शिक्षक संतोष पाँसे, शिक्षक खातरकर का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सम्मान समारोह में रौनिक के दादा जी निर्विचन्द जैसवाल, समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा, प्रमोद हारोडे, अकरम खान, आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जनकल्याण समिति आमला, कृष्णा भूमरकर अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद युवा मंडल आमला, मोहन देवड़े उपाध्यक्ष स्वामी विवेकानंद युवा मंडल, जयंत गोहे, किशन रावत, विद्यालय के संचालक और शिक्षक संतोष पांसे और शिक्षक खातरकर का सम्मान किया।

इस अवसर पर तक्षशिला आईटीआई के संचालक कृष्णा भूमरकर और मोहन देवड़े ने कहा कि प्रतिवर्ष आमला ब्लाक में हाई स्कूल में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क आईटीआई का प्रशिक्षण तक्षशिला आई टीआई द्वारा दिया जावेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *