विहिप ने बाजार में जरूरतमन्दों को किया मास्क का वितरण।

विहिप ने बाजार में जरूरतमन्दों को किया मास्क का वितरण।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

राष्ट्रीय कथा वाचिका राधा स्वरूपा पूज्य अनन्या जी शर्मा ने नागरिकों को मास्क का किया वितरण। कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव हेतु आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बाजार में नागरिकों को मास्क का वितरण कर बीमारी से बचने हेतु सामाजिक दूरी बनाने की अपील की गई।

VHP did the work of mask distribution in seoni

नीलेश राठौर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद कोरोना महामारी और इस आपदा से बचने हेतु सप्ताह के दो दिन बाजार में नि:शुल्क मास्क नागरिकों को वितरण करता है।

VHP did the work of mask distribution in seoni

आज इस वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु स्थानीय बाजार में सम्माननीय अतिथि राष्ट्रीय कथा वाचिका राधा स्वरूपा पूज्य अनन्या जी शर्मा, समाजसेवी प्रमोद खण्डेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह ठाकुर, चाइल्ड केयर स्कूल संचालक समाजसेवी अतुल शर्मा आदि की उपस्तिथि में बाजार में दूर दूर से आने वाले ग्रामीणजन नागरिकों, माताओं बहनों, जरूरतमन्दों को मास्क का वितरण कर मास्क पहनाए गए।

VHP did the work of mask distribution in seoni

इस अवसर पर उपस्तिथ सभी अतिथियों ने नागरिकों से अपील कर कहा कि हम सभी लोग इस गम्भीर बीमारी से बचने हेतु सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क को पहनें।

VHP did the work of mask distribution in seoni

मास्क वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य अनन्या शर्मा, समाजसेवी प्रमोद खण्डेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह ठाकुर, समाजसेवी अतुल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री शिव राठौर, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, जिला गो रक्षा सह प्रमुख नीलेश राठौर, जिला सह संयोजक राजू राय, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष सनुप सिह यदुवंशी, नगर अध्यक्ष सौरभ रघुवंशी, नगर उपाध्यक्ष लखनलाल यदुवंशी, नगर संयोजक कन्हैया बाथव, नरेश जायसवाल, ओम प्रकाश कुशवाह, मोनू राजपूत, सतीश सोनर, रवीन्द्र छिरेले, रामसिंह यादव, दीपक यादव, जानी नागले, अमन बाथव, निक्की राठौर, नरेंद्र योगी, विशाल कुचबंदिया के साथ ही बड़ी संख्या कार्यकर्तागण उपस्तिथ थे।

VHP did the work of mask distribution in seoni
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *