वडापाव दुकानदारों में मारपीट,चला चाकू।
मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी।
भिवंडी। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत वलगांव में वडापाव बिक्री करनेे वाले 2 दुकानदारों के बीच लकड़ी डंडा और चाकू से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।शिकायत के बाद पुलिस ने वडापाव विक्रेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद पुलिस के डर से दोनों दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए हैं।
पुलिस शिकायत के उपरांत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार वल गांव स्थित प्रेरणा कॉम्पलेक्स में राज मौर्या की वडा पाव की दुकान है तथा इसके ठीक सामने अरुणकुमार जयराम राजभर की भी वडा पाव की दुकान है।
राज मौर्या को शंका हुई कि राजभर की अपेक्षा मेरे दुकान से कम वडा पाव की बिक्री होती है। वडा पाव धंधे से हुई तकरार ने देखते ही देखते दोनों दुकानदारों में पहले हाथापाई, गाली गलौज, तदुपरांत राज मौर्या ने अरुण राजभर से गली गलौज करते हुए उसके ऊपर पत्थर से हमला कर दिया और पत्नी सीता देवी, भतीजे सनीकुमार पर चाकू से हमला कर दिया।
जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें उपचार हेतु एडमिट किया गया है। पीड़ित राजभर ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने राज मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की तहकीकात पुलिस हवलदार जालिंदर चव्हाण कर रहे हैं।