खंडवा
मददगार पत्रकार साथियों ने तेरहवें दिन भी बांटे फूड पैकेट।
रात्रि में भी जारी है मदद का कारवां। मददगार पत्रकार होते हैं हाजिर।
रात 12 बजे कॉल आया तो 300 पैकैट भोजन लेकर पहुंचे पत्रकार।
सुंदरबेल गांंव में गरीबों को बांटे फूड पैकैट।
खंडवा। मानव सेवा ही माधव सेवा है।
देश के महान संत डोंगरे जी महाराज भी कथा में सभी श्रद्धालुओं को एक ही संकल्प दिलवाते थे। कहते थे कि भूखे का रोटी, प्यासे को पानी पिलाना ही सच्चा मानव धर्म है, यही पुण्यायी है।
कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच खंडवा का पत्रकार समूह अपनी खुद की जान की परवाह न करते हुए मानव सेवा के इस परम कार्य में शुरू दिन से लगा हुआ है।
हालांकि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और पत्रकार को सिर्फ खबरों से ही वास्ता रहता है।
खंडवा के पत्रकारों ने एक मिसाल इस महामारी के बीच कायम की है। कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे खंडवा शहर में मददगार पत्रकारों का सहायता अभियान जारी है। लॉक डाउन के 13 वें दिन मददगार पत्रकारों के दल ने शहर के तपाल चाल, रेलवे कॉलोनी के बड़ा आवार और नया आवार में कच्चे राशन के पैकेट बांटे।
समाजसेवी, पत्रकार सुनील जैन ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते जहां जिला एवं स्वास्थ प्रशासन मुस्तैदी के साथ इस बीमारी से निपटने के लिए सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। केन्द्र, प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा है। खंडवा पत्रकार भी अपनी पत्रकारिता के साथ समाजसेवा के इस कार्य में लॉक डाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंदों की सेवा के लिए मैदान में उतरा है और प्रतिदिन समाजसेवियों द्वारा दिए गए भोजन के पैकेटों का वितरण टीम बनाकर कर रहा है।
रविवार को समाजसेवी सुशील कृपलानी द्वारा दिए भोजन के पैकेटों का वितरण पत्रकार साथियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किया गया।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र जायसवाल, जय नागड़ा, अजित लाड़, गौरव जैन, सुनील जैन, मनीष जैन, शेख शकील, सदाकत पठान, चेतन मंडलोई, राजकुमार कैथवास, सावन पाटिल, भावेश पटेल, गोपाल राठौर, मुल्लु राठौर, बबलू खान, रहीम बाबा, इमरान खान, जावेद खान प्रतिदिन अलग-अलग ग्रुपों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
ग्रामीणों तक भी पहुंच रहे मददगार।
मददगार पत्रकार साथियों की मदद का कारवां रात्रि में भी जारी है। पत्रकारों के दल को शनिवार की रात्रि को सुंदरबेल गांव से कॉल आया कि कुछ लोग भोजन के लिए परेशान हो रहे हैं तो पत्रकार साथियों का कारवां गांव में पहुंच गया।
मददगार पत्रकार ग्रुप ने सुंदरबेल में 25 से अधिक परिवारों को भोजन के पेकैट बांटे। इसके उपरांत जसवाड़ी रोड स्थित निर्मल धाम बस्ती में भी 250 पैकेट भोजन के वितरीत किए गए। मददगार पत्रकार साथियों द्वारा रविवार को खंडवा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 550 पैकेट भोजन के वितरीत किए गए।
मददगार पत्रकार ग्रुप के सदस्य राजकुमार कैथवास को सुंदरबेल से फोन आया था कि वहां पर कुछ मजदूर पेशा लोगों को भोजन की अवश्यकता है। मददगार पत्रकार ग्रुप के देवेन्द्र जायसवाल, अजित लाड़, गौरव जैन, राजकुमार कैथवास, चेतन मण्डलोई गांव पहुंचे। गांव में 25 परिवारों को भोजन कराया। वहां से लौटते समय जसवाड़ी रोड निर्मल धाम से भी कॉल आने पर पत्रकारों ने रात्रि में 12 बजे भोजन के पेकैट उपब्ध कराए।
ब्यूरो रिपोर्ट रवि सुनेर घाटाबिल्लोद।