भिवंडी में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन।

भिवंडी में 19 जुलाई तक बढ़ा  लॉकडाउन।

मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी

कोरोना नियंत्रण हेतु मनपा आयुक्त पंकज आशिया का आदेश।

भिवंडी। भिवंडी शहर में कोरोना महामारी का प्रसार बेहद तेजी से बढ़ रहा है।कोरोना महामारी प्रसार को देखते हुए मनपा आयुक्त पंकज आशिया ने महामारी पर नियंत्रण हेतु 12 जुलाई तक घोषित लॉकडाउन  को 19 जुलाई शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है। मनपा आयुक्त आशिया ने शहर के नागरिकों से स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर लॉकडाउन निर्देशों का पालन किए जाने का आह्वान किया है।

Lock down at bhiwandi was raised till 19th July.

 गौरतलब हो कि भिवंडी में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार बेहद तेजी से हो रहा है लॉकडाउन की शुरुआत से अब तक करीब 3000 लोग कोरोना से संक्रमित और 150 लोग महामारी की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 25 मार्च से घोषित लॉकडाउन के बाद भिवंडी में सभी रोजगार परक उद्योग, दुकान सहित तमाम प्रतिष्ठान बंद हैं।

Lock down at bhiwandi was raised till 19th July.

आश्चर्यजनक तथ्य है यह कि लॉकडाउन फेज 1 का अनलॉक 1 जून से शुरू होने के दौरान ही भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा एवं मृत्यु दर बढ़ी है। मनपा आयुक्त पंकज आशिया ने वैश्विक महामारी प्रसार नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए कई अहम कदम उठाए हैं।

Lock down at bhiwandi was raised till 19th July.

जिनका कुछ सार्थक असर भी दिखाई पड़ना शुरू हो गया है, बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ घटता नजर नहीं आ रहा है। मनपा आयुक्त पंकज आशिया ने कोरोना नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर द्वारा घोषित 12 जुलाई तक लॉकडाउन को 19 जुलाई शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है।

Lock down at bhiwandi was raised till 19th July.

इस सूचना से जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त आदि शीर्ष अधिकारियों को सूचित कर दिया है। मनपा आयुक्त आसिया नें मनपा अधिकारियों की टीम से 19 जुलाई तक घोषित लॉकडाउन का अनुपालन किये जाने का आदेश देते हुए शहर के नागरिकों से स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर लाकडाउन दिशा निर्देशों का अनुपालन किये जाने पर जोर दिया है।

कोरोना महामारी प्रसार पर नियंत्रण नहीं होने की वजह से विगत 3 माह से बारम्बार  लॉकडाउन बढ़ने से भिवंडी शहर में रह रहे तमाम लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है।

शहर में रहकर रोजी-रोजगार में जुटे लाखों लोगों का जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। वैश्विक महामारी प्रकोप से हुए तमाम रोजगार बंदी से भिवंडी शहर में रह रहे तमाम लोग अपना बोरिया बिस्तर समेट कर मुलुक पलायन करने में जुट गए हैं।

इस संदर्भ में मनपा आयुक्त पंकज आशिया आईएएस ने कहा कि भिवंडी शहर में कोरोना महामारी प्रसार तेजी से बढ़ रहा है जिसे नियंत्रित किये जाने हेतु कई सार्थक उपाय योजनाएं लागू की गई हैं।

शहर के नागरिकों के सहयोग से ही कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।लाकडाउन बढाकर कोरोना नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर शहरवासी लाकडाउन दिशा निर्देशों का अनुपालन जरूर करें। महामारी प्रसार को रोकने हेतु शहरवासी शासन की गाइडलाइन का पालन करें।

कोरोना महामारी का खात्मा धैर्य, एकजुटता, नियमों के अनुपालन से ही संभव है।कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, मुँह पर मास्क, हाथ सफाई बेहद जरूरी है तथा अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *