हरदा। नीमसराय में मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री श्री कमल पटेल ने गौशाला का किया लोकार्पण।

नीमसराय से धनवाड़ा तक बनेगी ग्रेवल रोड़: मंत्री श्री कमल पटेल

मध्यप्रदेश सरकार में कृषी मंत्री श्री कमल पटेल ने नीमसराय में गौशाला का किया लोकार्पण।

हरदा 14 जुलाई 2020/प्रदेश के किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने खिरकिया विकास खण्‍ड के ग्राम नीमसराय में गौशाला का लोकार्पण किया।

Locate the cowshed in neemasrai village.(Photo source AgnichakrLiveNews).

इस अवसर पर राजस्‍थान के सीकर से सांसद स्‍वामी सुमेधानन्‍द सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, कलेक्‍टर श्री अनुराग वर्मा, एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव सहित स्‍थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Locate the cowshed in neemasrai village.(Photo source AgnichakrLiveNews).

इस अवसर पर मंत्री श्री कमल पटेल ने घोषणा करते हुए कहा कि नीमसराय गॉंव में लंबे समय से धनवाड़ा तक रोड़ बनाने की मांग की जा रही है।

ग्राम पंचायत के माध्‍यम से नीमसराय-धनवाड़ा ग्रेवल रोड़ का काम शीघ्र प्रारम्‍भ किया जायेगा। उन्होंने गौशाला का शुभारम्‍भ होने पर गॉंव वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौमाता की पूजा करना हमारी संस्‍कृति का अभिन्‍न अंग है, हमारे यहां गॉंव में आज भी गाय की रोटी बनाई जाती है। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि वे सभी गौशाला के संचालन में सहयोग करें तथा यहां रखी जाने वाली गौमाताओं के लिये भूसा, पानी आदि की व्‍यवस्‍था करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्‍वदेशी अपनाने का संकल्‍प दिलाया और कहा कि आत्‍म निर्भर भारत बनाने के लिये गॉंवों को आत्‍म निर्भर बनाना आवश्‍यक है।

कृषी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों को मजबूत बनाने के लिये सरकार सदैव प्रयासरत है। जिले को शतप्रतिशत सिंचित बनाया जायेगा। किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये उनके समूह बनाये जायेंगे, जिससे वे अपनी उपज स्‍वयं क्रय कर सकेंगे और उनकी मेहनत की कीमत उन्‍हें मिलेगी। उन्होंने ग्राम वासियों को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आ‍बादी भूमि सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर उ‍पस्थित सीकर के सांसद स्‍वामी सुमेधानन्‍द सरस्‍वती ने गाय की पूजा के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुर्वेद में गाय के दूध को अमृत कहा गया है। जहॉं गाय की सेवा होती है वहां खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी मिलकर इस गौशाला को स्‍वावलंबी बनाये एवं इसके संचालन में सहयोग करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *