मुलताई। बिजली का करंट लगने से बालक झुलसा।
ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।
खबर बैतूल जिले के मुलताई से शाम 5:00 बजे कृषि उपज मंडी में 11 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आने से आजाद वार्ड निवासी एक 9 वर्षीय बालक जिसका नाम हम्माद पिता हनीफ खान है वह झुलस गया।
जिसे लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जिससे बच्चे की जान बच गई। इसके पूर्व भी कृषि उपज मंडी प्रांगण में बिजली के तार से दो बच्चों को करंट लग चुका है। इस ओर मंडी प्रबंधन को ध्यान देना अति आवश्यक है, नहीं तो कोई दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा खेल रहा था, अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिसे लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाकर बच्चे को बचा लिया।
इस विषय में जब हमने मंडी सचिव से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मंडी में लगातार असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। कई बार मंडी के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। मंडी में हुजूम सा लगा रहता है। रही तार की बात तो हम एमपीईबी को लिखकर देंगे कि वह यहां से तार को शिफ्ट करें।