महिलाओं ने पकड़ी फोर व्हीलर से अवैध शराब।
सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।
पुलिस एवं आबकारी विभाग की मिली भगत से बिक रही अवैध शराब। शराब ठेकेदार एक दूसरे के क्षेत्र में खपा रहे हैं शराब।
अवैध शराब माफियाओं में गैंगवार, आबकारी अधिकारी का नहीं है इन पर नियंत्रण।
सिलवानी। बुधवार को सिलवानी तहसील के ग्राम पटना में महिलाओं और ग्रामीणों ने बम्हौरी शराब दुकान की बोलेरो कार को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। इस कार में गांव-गांव अवैध शराब सप्लाई की जाती थी और बुधवार को भी गांव में अवैध शराब देने आई थी।
सिलवानी थाने की पुलिस ने शराब और बोलेरो को जप्त कर बम्हौरी थाने के सुपुर्द कर दी। बम्हौरी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कार क्रमांक एमपी 04 सीके 6576 को ग्राम पटना के ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।
पुलिस द्वारा मामले में लीपापोती करते हुये तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जबकि इस वाहन बम्हौरी शराब दुकान से अवैध शराब गांव गांव सप्लाई करता है। इसकी लगातार ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी परंतु कार्यवाही न होने से दु:खी ग्रामीणों ने बुधवार को हिम्मत दिखाते हुये खुद ही अवैध शराब को वाहन सहित पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
बम्हौरी पुलिस ने हाकमसिंह पिता अर्जुन सिंह 28 क्वाटर, राजेश सिंह पिता जीवन सिंह 30 क्वाटर, महज कुमार पिता बोरासिंह 27 क्वाटर पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। ग्रामीणों ने बोलेरो वाहन से दो पेटी अवैध शराब को पकड़कर वाहन सहित पुलिस के हवाले किया गया था परंतु पुलिस एक ही घटना में तीन तीन अलग प्रकरण दर्ज किया है बोलेरो वाहन को भी पाक साफ कर दिया है जो कि संदेह के घेरे में है।
इनका कहना है…
इस कार्रवाई में तीन प्रकरण बनाए गए हैं और अवैध शराब जप्त की गई है।
पीएन गोयल, एसडीओपी सिलवानी।