माडल एक्ट के विरोध में मंडी बंद रही, कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा

माडल एक्ट के विरोध में मंडी बंद रही, कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा।

बनखेड़ी से नफ़ीस खान की रिपोर्ट।

बनखेड़ी। केंद्र सरकार के माडल एक्ट के विरोध में बनखेड़ी मंडी कर्मचारी गुरुवार को सामूहिक हड़ताल पर रहे। मंडी कर्मचारियों ने भोपाल मंडी बोर्ड के सयुंक्त संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लिया, और बड़ी संख्या में मंडी कर्मचारी, हम्मालों ने बनखेड़ी तहसीलदार प्रमेश जैन को ज्ञापन दिया।

The market ceased to be opposed to the model act. (Photo source AgnichakrLiveNews).

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि माडल एक्ट के कारण प्रदेश की मंडियों में कृषकों, व्यापारियों में अराजकता का माहौल निर्मित हो रहा है। सयुंक्त मोर्चा द्वारा पत्रों के माध्यम से अपनी मांगों के संबंध में शासन एवं मंडी बोर्ड से समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया गया, परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। मंडी कर्मचारी सतीश शुक्ला ने बताया कि यदि माडल एक्ट वापस नहीं लिया गया तो संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर आगे भी मंडी कर्मचारियों, हम्मालों का संघर्ष जारी रहेगा।

ज्ञापन सौंपने में मंडी सचिव भाईजी कीर, सतीश शुक्ला, सत्यम गुप्ता, मुकेश नेमा, रूप सिंह रघुवंशी, हरिमोहन कौरव, ममता चौधरी, रणवीर मिर्धा, सुरेश माहेश्वरी, सतीश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *