नगर परिषद के दल ने काटे 11 चालान, दी हिदायत।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। नगर परिषद जावर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संपूर्ण नगर में मुनादी कराई।
मुनादी के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया। पूर्व में सूचित किया गया था कि निर्देशों का पालन न करने की स्थिति में कार्रवाई की जावेगी। इसी तारतम्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सैयद मकसूद अली द्वारा गठित दल द्वारा संपूर्ण बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
मौके पर उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अली के द्वारा मास्क ना लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वाले दुकानदारों तथा व्यक्तियों का चालान काटकर हिदायत दी गई। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा लगभग 11 चालान काटे गए व्यक्तियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अली द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाही सतत रूप से चालू रहेगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी अशोक तिवारी, राजेंद्र कुमार शर्मा, मुजफ्फर खान, प्रदीप वैद्य, रोहित चिंतामण, दिलीप शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, बद्रीलाल आदि नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी भ्रमण के दौरान मौजूद थे।