सुबह 9 बजे तक सब्जी मंडी क्षेत्र से बाहर होंगे वाहन।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
ट्रैफिक पुलिस के साथ व्यापारियों की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।
शहडोल। शहर के बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिये शहर के सब्जी विक्रेता संघ, व्यापारी संघ, ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में बुध-गुरूवार को की गई।
सब्जी विक्रेता संघ द्वारा सब्जी मण्डी में आने वाले समस्त प्रकार के लोडिंग वाहन लोडिंग, अनलोडिंग का कार्य कर प्रात: 9 बजे तक मण्डी एवं शहडोल शहर से बाहर चले जायेंगे। जितने भी सब्जी विक्रेता हैं वे सडक़ किनारे पटरी से 04.06 फिट दूर अपना दुकान लगायेंगे जिससे यातायात बाधित न हो।
ट्रांसपोर्ट व्यावसायियों द्वारा सहमत्ति दी गई कि नो इन्ट्री का पालन किया जायेगा प्रात: 09 बजे तक उनके भारी वाहन शहर से बाहर निकल जायेंगे। बाणगंगा तिराहा से गोरतरा पेट्रोल पंप तक कोई भी ट्रांसपोटर अपने भारी वाहन ट्रक, बस को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थायी रुप से खड़ी नहीं करेंगे।
छोटे लोडिंग वाहन मैजिक, छोटा हाथी, पिकप आदि वाहन का शहर के बाजार क्षेत्र नटराज तिराहा,जैन मंदिर, सिंधी मार्केट, पुराना गांधी चौक, शिवम चौक, पंचायती तिराहा तथा गंज रोड के बाजार क्षेत्र में शाम 05 बजे से 08 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। समस्त यूनियन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई कि उक्त आदेशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावे।
बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, अध्यक्ष ट्रक युनियन मोहम्मद जकरिया, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट युनियन अशोक बजाज, अध्यक्ष चेंम्बर ऑफ कॉमर्स कुलदीप निगम, थोक व्यावसायी लखन पाण्डे आदि उपस्थित रहे।