Timarni had four containment areas including one covid care centre.

नगर में 1 कोविड केयर सेंटर, 4 कंटेनमेंट एरिया बने।

टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

टिमरनी। एसडीएम अंकिता त्रिपाठी के निर्देशानुसार तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे, बीएमओ डॉ.एमके चौरे, टीआई श्री राजेश साहू, डॉ.राजेश मीणा, डॉ.केशरी प्रसाद ने आज दिनांक 18 जुलाई को कंटेनमेंट एरिया वार्ड नंबर 12 का निरीक्षण किया।

Timarni had four containment areas including one covid care centre. (Photo source AgnichakrLiveNews).

जहां कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्ति को तवा कालोनी में स्थित कन्या छात्रावास में बने कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया। पटवारी श्री दिनेशसिंह ठाकुर ने एनाउंस करके कंटेनमेंट एरिया के लोगों को सावधानी बरतने, घर में ही रहने को कहा।

इस अवसर पर सीएमओ श्री आरडी शर्मा, श्री विजय दुबे, श्री जयंत वर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.केके नागवंशी ने टिमरनी में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। जहां डॉ.एमके चौरे, डॉ.राजेश मीणा ने कोविड केयर सेंटर पर दो स्टॉफ नर्सो की मांग रखी, जिस पर उन्होंने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा से चर्चा कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *