बैतूल। टेंट एसोसिएशन अपनी माँगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास।
बैतूल से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।
कोरोना महामारी को लेकर आज पूरा देश चिंतित है परंतु ऐसे में टेंट व्यवसाई के सामने जीने मरने की नौबत आ चुकी है। इस व्यवसाय से कई अन्य व्यवसायी भी जुड़े हुए हैं जिनमें, आतिशबाजी, डीजे, बैंड बाजे, घोड़ा, सेहरा, लाइटिंग, साउंड आदि।
गणेश उत्सव आ रहा है, ऐसे में पंडाल टेंट लगाने पर बैन लगा दिया गया है। तीज त्यौहार की शुरूआत भारतीय संस्कृति अनुसार गणेशोत्सव से ही होती है। शासनादेश के कारण इस साल गणेशोत्सव में लाइटिंग, टेन्ट, डेकोरेशन नहीं होने से टेन्ट सहित इससे सम्बद्ध अंत व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं।
जिसमें कुछ छोटे बैंड बाजे वाले मजदूर लाइटिंग वाले इन लोगों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा है। इसी मांग को लेकर आज जिला टेंट एसोसिएशन और विधायक निलय डागा द्वारा आज टेंट और बिछायत, डीजे मैरिज गार्डन और फ्लावर डेकोरेटर की लॉक डाउन के समय में आ रही समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।