खाद बीज की कमी को लेकर कांग्रेसियों का जोरदार धरना प्रदर्शन।
भैसदेही से युनुश खान की रिपोर्ट।
विधायक के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन। भैंसदेही में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खाद बीज की कमी को लेकर आदिम जाति सेवा केंद्र के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि यूरिया खाद वर्तमान समय में राज्य शासन द्वारा प्रति एकड़ 2 बोरी प्रदान करना है, इसे संशोधित कर किसान को आवश्यक अनुसार खाद बीज प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जाए साथ ही खाद को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध किया जाए। मध्यप्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार और ट्रांसफर उद्योग को बंद कर बढ़े हुए बिजली के बिल को कम किया जाए। लॉक डाउन के बाद बस चालक, परिचालक बेरोजगार हो गए उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय विधायक धरमु सिंह सिरसाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय शंकर पाठक, कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रामु टेकाम, जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर, पूर्व पार्षद राजा आर्य, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राजु महाले, पूर्व पार्षद नरेश मोहरे, पार्षद अलकेश सिंह चौहान, शेख अफरोज,अनिल निनावे, अनुराग मिरासे, अमित भगत, रानू ठाकुर, यादवराव मोहरे, विक्रम सांडे, अशोक सरपंच, सचिन वास्तव, शुभम मालवीय, शुभम तिवारी, रवि वासनकर, बिट्टू पठान, रोहित मोहरे, बबला मेमन, सतीश अड़लक, शेख मुजाहिद, पिंटू पठान, कांग्रेसी मीडिया प्रभारी शोहेब विंध्याणी, गजानन अशवार, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।