विटामिन ए अनुपूरण अभियान का हुआ शुभारंभ।
टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
टिमरनी। टिमरनी विकासखण्ड में 17 जुलाई को विटामिन ए अनुपूरण अभियान का शुभारंभ हुआ। कोरोना के चलते इस वर्ष स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर दस्तक ना देते हुए ग्राम आरोग्य केंद्र पर दवा पिलाई जा रही है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमके चौरे ने बताया की 17 जुलाई से 19 अगस्त तक अभियान चलाया जावेगा। जिसमे 9 माह से 5 वर्ष के बच्चो को विटामिन ए की खुराक दी जावेगी।
बीसीएम मुकेश बटाने ने विटामिन ए की दवा पिलाने से होने वाले लाभ बताए, जिसमें रतौंधि या आंखों के रोगों से बचाव में सहायक होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। खसरा या दस्त संक्रमण से बचाव मे सहायक होता है। बीपीएम आशीष साकल्ले ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के चलते अभियान और महत्वपूर्ण हो गया है।
विटामिन ए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, जिससे बच्चों में कोरोना जैसे तीव्र संक्रामक रोग से लड़ने में मदद मिलती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम सम्पूर्ण विकासखण्ड के शतप्रतिशत बच्चों को यह दवा पिलाएगी। आमजन से स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है की वो बच्चों को यह दवा अवश्य पिलाएं।
अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आशा कार्यकर्ता द्वारा सूचित किया गया है कि अपने बच्चे को दवा पिलाने के लिये छोटा चम्मच साथ लेकर आएं। ग्राम आरोग्य केंद्रों पर हाथ धोने के लिये साबुन पानी भी रखा गया है।