रहटगांव। रहटगांव के मोहनपुर का युवक निकला कोरोना पॉज़िटिव।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहतगांव में सोमवार सुबह टिमरनी बीएमओ डा.एमके चौरे पहले मोहनपुर पहुंचे और कोरोना पाजीटिव युवक के घर वाले क्षेत्र को कटेंटमेंट एरिया बनवाया। सभी को जांच कराने एवं घर से बाहर नहीं जाने को कहा है। शनिवार को रहटगांव ग्राम पंचायत में पदस्थ कर्मचारी का सैंपल लिया गया था जिसकी सोमवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी स्टाफ के लोगों को होम कोरोनटाईन किया गया।
आगामी आदेश तक रहटगांव पंचायत की व्यवस्था कासरनी में पदस्थ सचिव कैलाश बिलारे को पंचायत का प्रभार दिया गया है। वहीं पंचायत के अंतर्गत आने वाले मनरेगा सहित अन्य कार्य भी बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक बीएमओ डॉ.चौरे ने बताया कि रविवार रात्रि में भोपाल से मैसेज आया था कि रहटगांव क्षेत्र के एक युवक का भोपाल में ही जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है।
पड़ताल करने पर युवक मोहनपुर का निकला जिसकी रात्रि में जानकारी लगी और युवक को टिमरनी कोविड सेंटर भेजा गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.हर्ष पटेल, प्रभारी तहसीलदार संगीता मेहतो, सत्यनारायण गौर, पुलिस विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौजूद रहा।
रहटगांव के वार्ड नंबर 10 को कंटेंटमेंट एरिया बनाया गया है एवं इससे 500 मीटर के आसपास बफर जोन एरिया चिन्हित कर सभी को अपने-अपने घर रहने को कहा है।