हरेली पर्व पर गौ पालकों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पहल।
छत्तीसगढ़ से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।
जहां हिंदू धर्म के अनुसार गाय को माता माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है हिंदू धर्म के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है।
हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने नई पहल के साथ गोबर ख़रीदी योजना जिसके तहत 2/- रुपये प्रति किलो की दर पर संग्राहकों से ख़रीद करने की शुरुआत आज 20 जुलाई 2020 से शुरू हो रही है। हरेली के शुभ अवसर पर आरंभ हो रही यह महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार साबित होगी और किसानों के जीवन संदर्भों में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आयेगी।
गोबर कीटाणु रोधक का काम करता है, हिंदू समाज में परंपरा रही है कि परिवार में किसी की मृत्यु होने पर मृत शरीर को गोबर से लीपे हुये जगह पर रखते हैं, वहीं बारिश से पहले भी घरों को गाय के गोबर से लीपते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों में नई उमंग आ गई है। गोवंश की कई प्रजातियां विलुप्त हो रही थी जिनका भी बचाव किया जा सकेगा। गोधन के माध्यम से बहुत से अशिक्षित वर्ग व शिक्षित वर्ग दोनों को ही रोजगार का अवसर प्रदान होगा। गोवंश की देखरेख करने वाले कई संगठन एवं कई समाजसेवियों को राज्य सरकार की इस योजना से खुशी मिली है।
गोबर खरीदी योजना के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गेड़ी छोड़कर झूला झूल कर प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी।