साधु संतों का कहना था कि लॉकडाउन के चलते नहीं मिल पा रही थी सुविधा। साबुन और मास्क सहित चाय और शक्कर का वितरण।

नागदा

आदर्श बिहार परिसद द्वारा किया साधु संतों को साबुन और मास्क सहित चाय और शक्कर का वितरण।

साधु संतों का कहना था कि लॉकडाउन के चलते नहीं मिल पा रही थी सुविधा।

नागदा में इनदिनों चामुंडा माता मंदिर चंबल तट पर कोरोना महामारी को लेकर फँसे साधु संतों ने हमारी मीडिया टीम जब कवरेज करने गयी तो उन्होंने साबुन तेल, चाय और शक्कर नहीं होने की बात कही गयी।

उसके बाद हमारे द्वारा प्रयत्न किया गया कि उनकी इस व्यवस्था को कैसे पूरा किया जाय। इसी बीच आदर्श बिहार परिषद ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सभी साधु संतों को साबुन, तेल और चाय और शक्कर की व्यवस्था की।

साथ ही मास्क भी बंटवाये गये और कोरोना जैसी बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया और इससे होने वाले दुष्ट प्रभाव के लिए सभी को जागरूप किया।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर