Chhattisgarh: गौपालक से दो रूपए किलो की दर से खरीदा गया 13 किलो गोबर

मोपका गौठान से गोधन न्याय योजना का शुभांरभ।

बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

गौपालक से दो रूपए किलो की दर से खरीदा गया 13 किलो गोबर।

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ आज जिले के मोपका शहरी गौठान से योजना की प्रभारी एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने किया।

The former set the beginning of the godhana justice scheme. (Photo source AgnichakrLiveNews)

इस अवसर पर बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। सुश्री शकुंतला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है।

गौपालकों के हित में लिया गया यह निर्णय आने वाले समय में राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के दिन इसकी शुरूआत की जा रही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *