Chhattisgarh: नाकेबंदी कर दो नशे के सौदागरों को धर दबोचा, बड़ी मात्रा में जप्त हुए नशीले Cough Syrup और कैप्सूल

नाकेबंदी कर दो नशे के सौदागरों को धर दबोचा, बड़ी मात्रा में जप्त हुए नशीले कफ सिरप और कैप्सूल।

सीपत छग से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

सीपत पुलिस ने नाकेबंदी कर दो नशे के सौदागरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह लोग बिलासपुर और बिलासपुर की सीमा से सटे ग्रामीण अंचल में नशीले पदार्थों को बेचकर यहां के युवाओं की नसों में जहर घोल रहे थे।

Two businessman with drug cops caught. (Photo source AgnichakrLiveNews)

इनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं और कैप्सूल बरामद की गई हैं। बिलासपुर और आसपास लगातार नशे के कारोबारियों के सक्रिय रहने की खबर पुलिस को मिल रही थी।

ख़बरी से ऐसी ही एक सूचना के बाद मटियारी गांव में नाका लगाकर पुलिस ने वहां से स्कूटी में गुजर रहे कोटमीसोनार निवासी इरशाद कुरैशी और बलोदा बाजार सिमगा में रहने वाले इकराम अली को धर दबोचा, जिनके पास से 100- 100 नग प्रतिबंधित नशीली दवा kof-t कफ सिरप, relaxcof कफ़ सिरप, सिंपलेक्स सी प्लस कैप्सूल जप्त किया गया, जिसकी कीमत करीब ₹30,000 बताई जा रही है।

नशे के इन दोनों सौदागरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

माना जा रहा है कि इनके द्वारा काफी दिनों से पूरे इलाके में नशीले पदार्थों की सप्लाई की जा रही थी, जिनके पकड़े जाने से और भी कई मामलों के खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *