Madhya Pradesh News: Highway कन्टेनर से Mobile फोन चोरी का पर्दाफाश

हाईवे कन्टेनर से मोबाईल फोन चोरी का पर्दाफाश।

जावर से अदनान खान की रिपोर्ट।

15 जुलाई 2020 को फरियादी गोलू पिता अर्जुन लाल अहिरवार उम्र 29 साल निवासी नई बस्ती बागमुगलिया होशगाबाद रोड थाना बागमुगलिया जिला भोपाल की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमाक 252/2020 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर चोरी का माल एवं मुलजिम की तलाश शुरू की गई।

Mobile phone theft busted from highway container. (Photo source AgnichakrLiveNews)

सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री एसएस चौहान ने प्रकरण में चोरी गया माल एवं मुलजिम की पतारसी करने के शीघ्र निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं श्री मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री मदन इवने, उपनिरीक्षक श्री प्रवीण जाधव थाना प्रभारी पार्वती को भोपाल इन्दौर हाईवे रोड पर ट्रक कटिंग की वारदातों की रोकथाम धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गए।

Mobile phone theft busted from highway container. (Photo source AgnichakrLiveNews)

15 जुलाई 2020 को भोपाल इन्दौर हाईवे पर कन्टेनर से सैमसंग कम्पनी के मोबाईल फोन, एसेसिरिज के कार्टून चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के दौरान 20 जुलाई 2020 को रात्री करीबन 9.30 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पिपलरावा से एक बिना नंबर की पलसर मोटर सायकल से तीन लोग मोबाईल फोन बेचने के लिये दो झोले में लेकर कजलास तरफ आ रहे हैं। सूचना पर दो टीम गठित कर कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर कजलास और बिसुखेङी के बीच घुरचनी पुल के पास पहुंचे। जहाँ पर पिपलरावा तरफ से एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल पर तीन लोग आये रोकने का इशारा करने पर वे भागने लगे। घेराबन्दी कर इन्हें पकङा गया। जिनके पास रखे दो सफेद झोले को चेक किया तो कीपैड और एन्ड्रायड मोबाईल फोन रखे मिले जिनके संबंध में कागजात पूछा तो नहीं होना बताया जिनसे हिक़मत अमली से पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल पिपलिया सलारसी जोड के पास भोपाल इन्दौर हाईवे पर दिनाँक 15 जुलाई 20 को कन्टेनर से तीनों लोगों ने चोरी करना बताया जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पिता भगवतिया सिसोदिया जाति कंजर उम्र 25 साल, मिथुन पिता अम्बाराम हाडा उम्र 26 साल जाति कंजर, रईस उर्फ राईस पिता सुरेश सिसोदिया उम्र 25 साल जाति कंजर सर्व निवासीगण कंजर डेरा पिपलरावा थाना पिपलरावा जिला देवास बताया।

Mobile phone theft busted from highway container. (Photo source AgnichakrLiveNews)

पुलिस अभिरक्षा में लेकर कजलास बस स्टेण्ड पर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 15 जुलाई 2020 को रात्रि करीबन 4.30 बजे के लगभग पिपलिया सलारसी जोड़ के पास भोपाल इन्दौर हाईवे से कन्टेनर से 07-08 कार्टुन तीनों लोगों ने मिलकर चोरी कर ले जाना, कार्टुन में से निकले कुल कीपेड मोबाईल और टच मोबाईल की तादाद 84 मोबाईल और 29 केबल को आपस में बाँट लेना बताया। जिसमें से मौके पर कुल 09 एन्डाईड फोन, 37 कीपेड मोबाईल फोन कुल 47 फोन मोके पर तीनों आरोपियों के कब्जे से जप्त किये जो कीमती करीबन 2,42,400 रुपये साथ ही बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल कीमती 60000 रुपये जिनकी कुल कीमती 3,02,401 रूपये जप्त किये गए। अन्य मशरूका के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कुछ मोबाईल फोन, केबल उनके घर पर रखना बताया जिसकी बरामदगी की जाना शेष है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *