अनलॉक के बाद लॉकडाउन की प्रक्रिया पुनः शुरू।
कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।
कोरिया। लॉक डाउन के माध्यम से कोरोना वायरस की चैन को खत्म करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कलेक्टर के माध्यम से धारा 144 के तहत सख्त रूप से लॉक डाउन की प्रक्रिया पुनः शुरू करने की बात कही थी। जिस पर कलेक्टर कोरिया एस.एन.राठौर द्वारा 23 जुलाई 2020 से 29 जुलाई 2020 तक रात्रि 12:00 बजे तक लॉकडाउन करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
जिसमें निजी बस, ऑटो रिक्शा नगर निगम चिरमिरी एवं पुलिस प्रशासन की सहायता से तत्काल बंद कराया गया है। शेष मेडिकल सेवाओं हेतु ही एंबुलेंस और निजी गाड़ियों को उपयोग किया जा सकेगा, उत्पादन संबंधी वस्तुओं की आवश्यकता के अनुसार ही चालू रहेगा अन्यथा सभी कारखाने बंद रखने की सलाह दी गई है।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना तथा दंड दिया जाएगा।