पुलिस थाना हुआ सील। कोरोना चक्र कैसे टूटा पुलिस से हुई चूक।

पुलिस थाना हुआ सील। कोरोना चक्र कैसे टूटा पुलिस से हुई चूक।
समाज की सुरक्षा चक्र पर ही संक्रमण का बड़ा हमला।

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी। सात पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में। सिलवानी में प्रशासनिक एरिया में कोरोना ने पैर पसार लिए। पहले सिलवानी में एक मरीज था जिसकी मौत हो गई। यह घटना डेढ़ माह पुरानी हो चुकी है। वहीं साईं खेड़ा में सरकारी कर्मचारी को संक्रमण हुआ उसे भी लगभग एक माह बीत चुके हैं। नगर के लिए गंभीर संकेत मिल रहे हैं अब संक्रमण का हमला समाज को सुरक्षा चक्र ही बचा पाएगा। जिसके कंधों पर नगर, क्षेत्र के समाज की जिम्मेदारी है वही विभाग आज चपेट में आ गया है।

Police station seal due to 7 police personnel infection in silwani.

डा.मान्डरे से जब चर्चा हुई तो उन्होंने बताया की सभी पुलिस कर्मियों को रायसेन भेज दिया गया है साथ में एक ग्रामीण भेसरा ग्राम के मरीज को भी भेज दिया गया है। अब गांव भी कोरोना वायरस आ रहे हैं। बरेली उप जेल में संक्रमण होने से आनन-फानन में जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया। मंडीदीप के थाना प्रभारी को रायसेन अटैच कर दिया। इसके बाद अब मंडीदीप वापस बुला लिया आखिर कहीं ना कहीं प्रशासन से चूक तो हो रही है।

Police station seal due to 7 police personnel infection in silwani.

आखिर क्यों हुआ ऐसा, कहां हो रही चूक। सिलवानी नगर और ग्रामीण क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन इतनी बड़ी संख्या में नहीं है। सिलवानी बड़ा बाजार है। इससे श्रावण माह में अब लोगों की बड़े स्तर पर आवाजाही होगी इस आवाजाही में सबसे बड़ी भीड़ महिलाओं की देखी जा सकती है और पुलिस पर इतना संकट मंडरा आया।

आखिर पुलिस का बाहर आना जाना कब किसका हुआ। इस पर भी ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि सिलवानी में कोई मरीज ही नहीं है और पुलिस के 7 जवान कैसे संक्रमण से पीड़ित हुए। कहीं ना कहीं बड़ी चूक पुलिस से हुई है जो खोज का विषय है।

नहीं हो रहा सरकारी दिशा निर्देशों का पालन। सिलवानी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी दिशा निर्देशों का पालन ठीक से नहीं हो पा रहा। जिसके कारण लोगों के अंदर साफ-साफ लापरवाही नजर आ रही है। पुलिस प्रशासन की इतनी उद्घोषणा के बाद बाइक पर तीन तीन लोग बैठकर वे खूब घूम रहे हैं। सरकार और प्रशासन बराबर चेतना की ओर अग्रसर है। आज सिलवानी नगर में एसडीएम सुश्री संघमित्रा एवं नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुलिस के लोगों ने बड़े स्तर पर चालानी कार्रवाई की। एसडीएम से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया 62 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 11,500 रुपए जुर्माना किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *