भिवंडी में कोरोना ने बरपाया कहर आम आदमी का जीना किया मुश्किल।

भिवंडी में कोरोना ने बरपाया कहर आम आदमी का जीना किया मुश्किल।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

एक दिन में मिले 85 नये मरीज, संख्या पहुँची 5873 पर।

भिवंडी शहर और ग्रामीण परिसर में कुल 250 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

शहर में 35 और ग्रामीण परिसर से 50 कुल 85 नये मरीज मिले।

भिवंडी।  शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी “कोरोना” लगातार कहर बरपा रहा है। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लाॅक डाउन होने पर लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। रोजगार के साधन सहित सभी यातायात, आवागमन बंद हैं। शासन व प्रशासन वैश्विक महामारी कोरोना पर लगाम लगाने में पूरी तरह असमर्थ साबित हुआ है।

Corona in bhiwandi did wreak havoc common man’s live

भिवंडी शहर महानगर पालिका की स्थिति पर एक नज़र:

22 जुलाई बुधवार 35 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 3299 पर पहुँची है। जिनमें 02 नये मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 182 पर पहुँच चुकी है। इसके साथ ही 109 लोग उपचार के दरमियान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 2516 पर पहुँच चुकी है। वहीं पर 593 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अब भिवंडी ग्रामीण परिसर की स्थिति पर एक नज़र:

ग्रामीण परिक्षेत्र में 50 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 2574 पर पहुँच गई है। जिनमें 68 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही कुल 988 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं पर उपचार के दौरान 1518 लोग ठीक हो चुके हैं। परिसर के विभिन्न 219 क्षेत्रों को केंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है।

कहां कितने मरीज नये मिले:

अनगांव कार्यक्षेत्र से 06, कोन कार्यक्षेत्र 07, खारबांव कार्यक्षेत्र 32, पडघा कार्यक्षेत्र 00, चिबींपाडा कार्यक्षेत्र 01, वज्रेश्वरी 02 और दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र से 02 कुल 50 नये संक्रमित मरीज़ मिले हैं। 

ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:

शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 5873 पर पहुँच चुकी है। जिनमें से 4034 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इनमें से 250 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही 1581 लोगो का उपचार चल रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *