बिलासपुर में 31 जुलाई तक हुआ लॉकडाउन प्रभावी।

बिलासपुर में 31 जुलाई तक हुआ लॉकडाउन प्रभावी।

बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

शराब दुकानों को भी कर दिया गया सील, सभी चौक चौराहों पर तैनात पुलिस, बेवजह घूमने वालों पर कर रही कार्यवाही।

बिलासपुर में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए गुरुवार 23 जुलाई से यहां भी पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।

इसे प्रभावी बनाने के मकसद से गुरुवार सुबह पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों ने मोटर साइकिल में फ्लैग मार्च किया। लॉक डाउन का पालन करवाने और लोगों को हिदायत देने के उद्देश्य से सुबह-सुबह पुलिस के बाइक फ्लैग मार्च के बाद शहर में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है।

Lock down in bilaspur extended more then seven days. (Photo source AgnichakrLiveNews)

जगह-जगह चौक चौराहों पर एक बार फिर से पुलिस कड़ी जांच पड़ताल कर रही है और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है।

SP ने भी कहा है कि यह लॉकडाउन केवल एक सप्ताह का है, इसलिए बेवजह की खरीदारी करने लोग घर से बाहर ना निक लें। वहीं गुरुवार से ही अगले 7 दिनों के लिए शराब दुकानें बंद कर दी गई हैं। सभी शराब दुकानों को सील कर दिया गया है। 31 जुलाई तक यह शराब दुकानें बंद रहेंगी।

इसके बाद अगर लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है तो शराब दुकानें आगामी आदेश तक बंद रह सकती हैं। गुरुवार से ही लॉकडाउन प्रभावी हो गया है और आवश्यक सेवाओं को 12:00 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस और एसपीओ की टीम सघन पड़ताल कर रहे हैं।

Lock down in bilaspur extended more then seven days. (Photo source AgnichakrLiveNews)

बिलासपुर के सबसे बड़े थोक मंडी व्यापार विहार में भी लॉक डाउन का असर दिखाई पड़ने लगा है।

गुरुवार को यहां आधे से अधिक दुकानें खुली ही नहीं। जो दुकान खुली हैं उन्हें भी 12:00 से पहले ही बंद किया जा रहा है तो यहां ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां भी अपेक्षाकृत कम नजर आ रही हैं। सामान्य दिनों की तुलना में व्यापार विहार गुरुवार को विरान नजर आ रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *