भिवंडी मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्तों में आईएएस आयुक्त की दहशत।

भिवंडी मनपा के प्रभारी सहायक आयुक्तों में आईएएस आयुक्त की दहशत।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

शासन से आए चारों सहायक आयुक्तों को सौंपे प्रभाग अधिकारी का पद।

पांचों प्रभाग अधिकारियों ने पत्र देकर की मूल पद पर बदली की मांग।

तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रभारी सहायक आयुक्तों ने उठाई आवाज।

भिवंडी मनपा में आईएएस आयुक्त की नियुक्ति के बाद क्लर्क से प्रभारी सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे प्रभाग अधिकारियों में दहशत फैल गया है।
मनपा के पांचों प्रभाग समितियों के प्रभारी सहायक आयुक्तों ने नवनियुक्त मनपा आयुक्त को संयुक्त पत्र देकर उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेजे जानॆ की मांग की है। उनका कहना है कि प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त का पद वर्ग दो के अधिकारी का होते है। जबकि ये लोग वर्ग तीन के कर्मचारी हैं। इं लोगों ने प्रशासन द्वारा भेजे गए चार सहायक आयुक्तों को प्रभाग अधिकारी बनाने की मांग की है। जो मनपा गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Fear of ias commissioner among the assistant commissioners in charge of bhiwandi manpa. (Photo source AgnichakrLiveNews)

गौरतलब है कि भिवंडी मनपा के पांचों प्रभाग का कारभार पिछले तीन वर्षों से सहायक आयुक्तों के अभाव में प्रभारी सहायक आयुक्त बने क्लर्क संभाल रहे थे।जिसके तहत प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त पद पर वरिष्ठ क्लर्क बालाराम जाधव, प्रभाग समिति क्रमांक दो में जकात निरीक्षक व क्लर्क सुनिल भोईर, प्रभाग समिति क्रमांक तीन जकात निरीक्षक सुदाम जाधव, प्रभाग समिति क्रमांक चार में क्लर्क शमीम अंसारी व प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त पद पर क्लर्क सोमनाथ सोष्टे विराजमान थे।उक्त लोग अपने आकाओं के वरदहस्त से इस पद पर पूर्व मनपा आयुक्तो के आशीर्वाद से माल काट रहे थे।लेकिन भिवंडी मनपा में आईएएस आयुक्त के रूप में डॉ पंकज आशिया की नियुक्ति किये जाने के बाद इन प्रभाग अधिकारियों में काम का बोझ बढ़ाने के बाद बौखलाहट बढ़ गई है।जिसके बाद पांचों प्रभाग समिति के प्रभारी सहायक आयुक्तों ने संयुक्त रूप से एक पत्र मनपा आयुक्त डॉ पंकज आशिया को दिया है।जिसमे उन्होंने लिखा है कि लगभग तीन वर्षों से लगातार उक्त लोग प्रभारी सहायक आयुक्त पद का चार्ज संभाल रहे है।उन लोगों ने कहा है कि प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त का पद वर्ग-दो के अधिकारियों के लिए है।लेकिन लगभग तीन वर्षों से उक्त पद की जिम्मेदारी वर्ग-तीन के कर्मचारी प्रभारी के रूप में संभाल रहे है।इसलिए इस पद पर वर्ग-दो के कर्मचारियों की नियुक्ति करना आवश्यक है।प्रभारी सहायक आयुक्तों का कहना है कि शासन की तरफ से इन दिनों मनपा में चार सहायक आयुक्त भेजे गए है।जिन्हें उनके मूल पद पर भेजकर उन्हें इस पद से मुक्ति देकर उन्हें उनके मूल पद पर नियुक्त किया जाय।हालांकि अभी तक आयुक्त द्वारा इस संदर्भ में कोई कदम नही उठाया गया है।लेकिन कोरोना काल मे प्रभारी सहायक आयुक्तों की यह मांग मनपा में हड़कंप मचा दिया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *