जल आवर्धन की नई लाइन में तलाई टप्पर के पास में ज्यादा पानी निकलने के कारण सुधार कार्य किया गया।

जल आवर्धन की नई लाइन में तलाई टप्पर के पास 8 inche scover में ज्यादा पानी निकलने के कारण सुधार कार्य किया गया।

हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित हंडिया जल संयंत्र के कर्मचारियों द्वारा जल आवर्धन की नई लाइन में तलाई टप्पर के पास 8 इंची स्कोवर में ज्यादा पानी लीकेज होने के कारण उसका मरम्मत कार्य किया गया।

Water magnification continue rectification work of new pipeline. (Photo source AgnichakrLiveNews)

मरम्मत कार्य के दौरान हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हंडिया जल संयंत्र के कर्मचारियों से कार्य की जानकारी ली गयी। अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि नियत समय में कार्य पूर्ण करें ताकि जल प्रदाय की व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। जल प्रदाय की व्यवस्था प्रभावित नहीं होना चाहिए ।

हरदा नगर के नगरवासियों को समय पर पेयजल हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके, इस हेतु हरदा नगर पालिका परिषद सदैव प्रयासरत है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *