सीएम के ग्रह जिले की जावर नगर परिषद में कर्मचारी नदारद बेरंग लौटे वार्डवासी।

सीएम के ग्रह जिले की जावर नगर परिषद में कर्मचारी नदारद बेरंग लौटे वार्डवासी।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। नगर परिषद जावर में वार्डवासियों की कोई सुनने वाला नहीं है। क्रमांक 2 में कई दिनों से वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। जहां मुख्य मार्ग पुल बनने की वजह से पूरी तरह से उखड़ गया है। जहां कीचड़ है, इस समस्या को लेकर पूर्व में भी वार्डवासियों ने सीएमओ को अवगत करवाया था।

No staff found to be in the city council of jawar. (Photo source AgnichakrLiveNews)

परंतु किसी ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आज वार्डवासियों का गुस्सा फूटा और वह सभी लोग परिषद में समस्या को लेकर पहुंचे। नगर परिषद जावर के कार्यालय में पहुंचे तो नजारा देखने वाला था। नगर परिषद में कोई भी कर्मचारी और अधिकारी समस्या सुनने वाला नहीं था।

सारी कुर्सियां खाली थी, नगर परिषद में कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आया तो वार्डवासियों ने नाराजगी व्यक्त की एवं वरिष्ठ स्तर पर इस मामले को बताने के लिए कहा। नगर पालिका में इतने सारे कर्मचारी होने के बावजूद भी आज जनता की सुनने वाला कोई भी नहीं है।

वार्ड क्रमांक 2 मालीपुरा के वार्डवासी कई दिनों से अपनी मांग के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा या कोई अन्य अधिकारी द्वारा किसी प्रकार का कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही और निष्क्रियता से वार्ड क्रमांक 2 मालीपुरा ही नहीं नगर में भी रोष व्याप्त है।

शिकायत करने गए वार्डवासियों में मुख्य रूप से अज्जू भाई, मेहरबान सिंह, भैरू सिंह, भुरु भाई, दयाराम मालवीय, अरुण मालवीय, चेतन मालवीय, सुनील मालवीय, सजन मालवीय, सचिन मालवीय, पवन मालवीय सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *