रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत उर्दू का विषय पोर्टल पर नहीं, जिसे लेकर संघटन ने दिया ज्ञापन।

रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत उर्दू का विषय पोर्टल पर नहीं, जिसे लेकर संघटन ने दिया ज्ञापन।

बुरहानपुर से नौशाद नूर की रिपोर्ट।

बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में मध्यप्रदेश मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी द्वारा अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को एक ज्ञापन दिया गया।

Don’t go stop. Not Urdu subject on scheme portal. (Photo source AgnichakrLiveNews)

संघटन जिला अध्यक्ष सैयद जूज़र अली ने बताया की राज्य ओपन स्कूल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा 10 वी के उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों के लिए रुके हुए उर्दू विषय में आवेदन करने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। जिससे जिले भर में फेल हुए उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों का भविष्य अधर में पड़ सकता है।

संघटन ने मांग की है की जल्द ही उर्दू माध्यम को पोर्टल पर चढ़ाया जाए जिससे कक्षा 10 वी में फेल विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द आवेदन कर योजना का लाभ ले सकें और अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *