रहटगांव से भोपाल भेजे गए दो सैंपल पोजिटिव।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सोमवार को भोपाल भेजे गए सैंपल में से गुरुवार सुबह दो सैंपल पाजिटिव पाये गये। कोरोना संक्रमित मरीज और मिलने से क्षेत्र में कोरोना को लेकर दहशत है।
जानकारी के मुताबिक टिमरनी बीएमओ डा.एमके चौरे ने बताया की रहटगांव में वार्ड नम्बर 10 में एक पुरूष, मोहनपुर में एक महिला पाजीटिव आई हैं। जिसमें पुरुष को टिमरनी कोविड केयर सेंटर भेजा गया। महिला को भोपाल भेजा गया।
गुरुवार को DM श्री अनुराग वर्मा, SP श्री मनीष अग्रवाल, प्रभारी तहसीलदार सुश्री संगीता मेहतो, थाना प्रभारी श्री अनुराग लाल एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हर्ष पटेल, लेखापाल प्रभारी श्री सत्यनारायण गौर द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र में रहे रहे रहवासियों को बाहर न जाने की सलाह दी। कंटेंटमेंट क्षेत्र एरिया बढ़ाया गया है। तहसीलदार सुश्री संगीता मेहतो एवं थाना प्रभारी श्री अनुराग लाल को भी हिदायत दी गई कि कंटेनमेंट क्षेत्र एरिया में बैरिकेट्स लगाएं।यहाँ पर पुलिस, शिक्षक और पटवारी की डियूटी लगाई गई है।
रहटगांव। गुरुवार को व्यापारी मंडल रहटगांव ने रहटगांव क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के विचार जानकर एवं उनकी सहमति से प्रशासन को सहयोग करते हुए प्रशासन एवं व्यापारी मंडल के सकारात्मक प्रयास से आज 24 जुलाई शुक्रवार से 26 जुलाई रविवार तीन दिवस के लिए बाजार पूर्णतया बंद रखा जाएगा। इस लॉकडाउन के दौरान दूध फल सब्जी प्रातः 6:00 से 10:00 बजे तक खुले रहेंगे। मेडिकल सुबह 8:00 से रात्रि 8:00 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं व्यापारी मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप राठौर एवं उपाध्यक्ष श्री विजय गौर, सचिव श्री कृष्णकांत गौर ने बताया की इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। व्यापारी मंडल द्वारा आगामी सप्ताह में सोमवार से शनिवार बाजार का भी समय निर्धारित प्रातः 6:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।
आदेश का पालन ना करने की स्थिति में प्रशासन के द्वारा 188 की कार्यवाही भी की जाएगी। सभी व्यापारी बंधुओं से सहयोग की अपील की गई है।