जानवरों के सींग पर लगाए जा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर्स, ताकि न हो एक्सीडेंट।

जानवरों के सींग पर लगाए जा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर्स, ताकि न हो एक्सीडेंट।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। हम देखते होंगे कि रेडियम की पट्टियां रिफ्लेक्टर्स गाड़ियों से होने वाले एक्सीडेंट को कम करने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं लेकिन स्थानीय अन्नपूर्णा नगर के युवाओं ने जानवरों से होने वाले एक्सीडेंट्स की समस्या का नया हल निकाला है।

Reflectors putting young on animals horns. (Photo source AgnichakrLiveNews)

नगर सहित हाइवे पर सडक दूर्घटनाओं को रोकने के साथ गायों को बचाने के लिए उनके सींग पर रेडियम रिफ्लेक्टर्स लगाए जा रहे हैं।

इस तरीके से आवारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगा पाने में कायमाब होगी तो वहीं आवारा पशु खासतौर से गायों को भी इन हादसों से बचाया जा सकेगा।

ताकि जब यह इसकी रोशनी चमके तो ड्राइवर को इतना समय मिल सके कि वो जानवर से दूर जा सके और एक्सीडेंट न हो।

शुक्रवार को करीब 10 से 15 जानवरों के सींग पर रेडियम रिफ्लेक्टर्स लगाए हैं। वहीं य युवाओं द्वारा गत दिनों एक्सीडेंट में घायल मवेशी का उपचार कराकर मानवता का परिचय भी दिया।

युवाओं ने कहावकि क्षेत्र में रात के वक्त सड़कों पर घूमते आवारा पशु आये दिन वाहन दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं, इसलिये हमने आम लोगों की मदद से ऐसे मवेशियों के सींगों पर रेडियम की पट्टियां चिपकाने का अभियान शुरू किया है।

उन्होंने कहावकि रात में वाहनों की रोशनी पड़ने पर ये पट्टियां चमकती हैं, जिससे वाहन चालकों को सड़क पर आवारा पशुओं की मौजूदगी का पता दूर से ही चल जाता है।

नतीजतन वे सावधान होकर गाड़ी चलाते हैं और आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है।

कई दुर्घटनाएं सिर्फ जानवारों की वजह से होती हैं।

यह रेडियम अब हाइवे पर स्थित गोमाता के सींग पर लगाए जाएंगे। इस दौरान मनीष भावसार, मनोज सोलंकी, पुष्पेन्द्र ठाकुर, आषीष सोनी, मनीष सोलंकी, संदीप विष्वकर्मा, दीपक ठाकुर, गालू विष्वकर्मा, अभिषेक ठाकुर, विकास भटुनिया अंकित सोनी उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *