रहटगांव। व्यापारी, ग्राहकों को मास्क लगाकर क्रय एवं विक्रय हेतु किया जागरूक।

रहटगांव। व्यापारी, ग्राहकों को मास्क लगाकर क्रय एवं विक्रय हेतु किया जागरूक।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। तहसीलदार सुश्री संगीता महतो के आदेश पर रहटगांव ग्राम पंचायत में समस्त व्यापारीयों की दुकानों पर जाकर व्यापारी एवं ग्राहक को दुकानों के बाहर रस्सिया बांधकर दो गज की दूरी एवं मास्क लगाने की समझाइश दी।

Deliver goods to customers by wearing masks are traders

वाहनों पर बिना मास्क के बाजार क्षेत्र में घूमने वाले बाइक सवार को मास्क खरीदने एवं पहनने की समझाइश देते हुए पंचायत स्तरीय चालानी कार्रवाई 8 लोगों पर की गई।

सभी को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। रहटगांव ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव श्री कैलाश बिलारे, पटवारी श्री साजन गुर्जर, पटवारी श्री पवन कैथवास, एवं पुलिस स्टाफ श्री दिलीप उइके द्वारा सभी को महामारी से बचाव हेतु जानकारी एवं समझाइश दी।

Deliver goods to customers by wearing masks are traders

रहटगांव व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री बंटी राठौर द्वारा भी समस्त व्यापारी एवं ग्राहकों से निवेदन किया महामारी को देखते हुए सभी मास्क का प्रयोग करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *