रहटगांव। व्यापारी, ग्राहकों को मास्क लगाकर क्रय एवं विक्रय हेतु किया जागरूक।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। तहसीलदार सुश्री संगीता महतो के आदेश पर रहटगांव ग्राम पंचायत में समस्त व्यापारीयों की दुकानों पर जाकर व्यापारी एवं ग्राहक को दुकानों के बाहर रस्सिया बांधकर दो गज की दूरी एवं मास्क लगाने की समझाइश दी।
वाहनों पर बिना मास्क के बाजार क्षेत्र में घूमने वाले बाइक सवार को मास्क खरीदने एवं पहनने की समझाइश देते हुए पंचायत स्तरीय चालानी कार्रवाई 8 लोगों पर की गई।
सभी को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। रहटगांव ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव श्री कैलाश बिलारे, पटवारी श्री साजन गुर्जर, पटवारी श्री पवन कैथवास, एवं पुलिस स्टाफ श्री दिलीप उइके द्वारा सभी को महामारी से बचाव हेतु जानकारी एवं समझाइश दी।
रहटगांव व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री बंटी राठौर द्वारा भी समस्त व्यापारी एवं ग्राहकों से निवेदन किया महामारी को देखते हुए सभी मास्क का प्रयोग करें।