शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंह परमार से भेंट कर ज्ञापन दिए।

शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंह परमार से भेंट कर ज्ञापन दिए।

शुजालपुर से अब्दुल हलीम अंसारी की रिपोर्ट।

निगम मंडल कर्मचारीयों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा। सेमी गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल निगम मंडलों के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सामान्य प्रशासन मंत्री श्री इंदर सिंह परमार से दिनांक 22 जुलाई बुधवार 2020 को भोपाल निवास पर सौजन्य भेंट की।

Education and gad minister presented and assigned memorandam. (Photo source AgnichakrLiveNews)

सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल में अनिल बाजपाई, श्याम सुंदर शर्मा, मोहन परमार, मानस राठौर, अरविंद शर्मा, अभिलष जैन, कल्पना शुक्ला निगम मंडल के कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रह कर ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

जिसमें प्र्रदेश के सभी निगम मंडलों के कर्मचारियों की समस्या सामान्य प्रशासन विभाग क्षेत्र में जो आती है उनके निदान हेतु पहल की गई। सभी निगम मंडलों में एक समान सातवां वेतनमान, लंबित DA के एरियर भुगतान, सभी निगम मंडलों में एक समान सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष, अनुकंपा नियुक्ति लंबित आवेदनों का निराकरण, रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति, दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का नियमितीकरण, निगम मंडलों में ठेका प्रथा बंद कर ठेके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों सीधे भर्ती कर कार्य दायित्व दिया जाना, सभी निगम कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति उपरांत वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य बीमा लाभ उपलब्ध कराना, सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी एवं अन्य निगम मंडलों के कर्मचारियों का लंबित वेतन भुगतान एक साथ किया जाने,
पर्यटन निगम के ठेके पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को वापस लिया जाना एवं वेतन कटौती के आदेश को निरस्त करना
जैसी मांगों के निराकरण हेतु उचित पहल संबंधित विभागों के मंत्रियों से तथा मुख्यमंत्री से चर्चा कर निदान कराने वाले प्रयास हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

Education and gad minister presented and assigned memorandam. (Photo source AgnichakrLiveNews)

मंत्री जी द्वारा ज्ञापन के सभी बिंदुओं को गंभीरता से समझा, सुना और आश्वस्त किया की मांगों का निराकरण करने हेतु जो मेरे स्तर की है उसको तत्काल पूरी की जाएगी और बाकी की मांगों को ले और शासन के सक्षम विभाग को निराकरण के साथ भेज दिया जाएगा।

ज्ञापन के समय अनिल बाजपाई, गजेंद्र कोठारी, श्याम सुंदर शर्मा, बलवंत रघुवंशी, मोहन परमार, मानस राठौर, अरविंद शर्मा, मेघराज यादव, संतोष मिश्रा, प्रविण दिर्घ, हातीम अली, अरविंद शर्मा, अशोक राजपूत, अकबर भाई, अभिलाष जैन, कल्पना शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *