प्रत्येक सप्ताह शनिवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार की सुबह 05.00 बजे तक रहेगा लाॅक डाउन।

प्रत्येक सप्ताह शनिवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार की सुबह 05.00 बजे तक रहेगा लाॅक डाउन।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई।

The lock down will remain from every Saturday night to Sunday morning. (Photo source AgnichakrLiveNews)

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रात्रि 08.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक प्रतिदिन पूर्वत लाॅकडाउन जारी रहेगा और प्रत्येक सप्ताह शनिवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार की सुबह 05.00 बजे तक लाॅक डाउन किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि बिना मास्क लगाये बाहर निकलने पर कार्यवाही की जायेगी। इसलिए सभी मास्क लगाकर ही बाहर निकलें तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि जिला स्तर पर कोविड़-19 नियंत्रण हेतु सभी व्यवस्थाए चाक-चैबंद हैं। 2 वेंटीलेटर, एक ब्यौहारी एवं एक धनपुरी के लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही सिविल अस्पताल ब्यौहारी में 30 बेड तथा सीएससी धनपुरी में 20 बेड की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में सेम्पल कलेक्शन एवं टेस्टिंग बढ़ाई गई है। साथ ही जिले में 164 टीमों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य भी किया जा रहा है। आज तक लगभग 218271 घरों के 1124525 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र शहडोल में वार्डवार चिकित्सकोंं की ड्यूटी लगाई गई है जोकि कोविड-19 नियंत्रण में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री कैलास विश्नानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश पाण्डेय, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, श्री कमल प्रताप सिंह, श्री आजाद बहादुर सिंह, श्री अनिल द्विवेदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *