हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के युवाओं ने तिरंगा दिवस मनाते हुए मिनी अटल गार्डन में किया पौधारोपण।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के युवाओं ने तिरंगा दिवस मनाते हुए मिनी अटल गार्डन में किया पौधारोपण।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

नागदा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के युवाओं ने इस देश की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन्म दिवस बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Plantation of young men celebrating the tiranga day at mini atal garden.

हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी रहवासी स्वदेश कुमार क्षत्रिय ने बताया कि काॅलोनी के सभी युवा साथी एवं रहवासी उनके निज निवास पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। देश के लोगों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो एवं देश के लिए अपना कर्तव्य बोध याद रहे। लोगों के दिलों में राष्ट्रीय एकता एवं भावना जागृत हो, इस उद्देश्य से तिरंगा झंडा फहराया।

इस मौके पर सभी युवाओं ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित अटल मिनी उद्यान में पौधारोपण किया एवं उद्यान की सफाई की गई साथ ही साफ सफाई का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में संजय जोहराम, दीपक पांचाल, देवेश यादव, संतोष सिंघल, अभिषेक परमार, जलज वजीरानी, अर्जुन राजोरिया, रोहित अग्रवाल उपस्थित थे। क्षत्रिय ने कार्यक्रम में पधारे कॉलोनी के सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *