पटना। मुख्यमंत्री से आरटीई की पिछले तीन सत्रों की लंबित राशि निर्गत करने की मांग की।

पटना। मुख्यमंत्री से आरटीई की पिछले तीन सत्रों की लंबित राशि निर्गत करने की मांग की।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने आज दिनांक 24 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना को एक पत्र लिख कर सत्र 2017-18, 2018-19, एवं 2019-20 में RTE के अंतर्गत लाभान्वित बच्चे की लंबित राशि निर्गत करने के संबंध में आग्रह किया है।

Cm sought to release the pending amount of three sessions of rte from bihar.

शमायल अहमद ने मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा अवगत कराया की पिछले 7 माह से स्कूल की फीस नहीं आ रही है क्योंकि जनवरी-फरवरी में राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय कंपकपाती ठंड के कारण बंद थे और मार्च महीने से कोविड-19 के कारण अभी तक विद्यालय लगातार बंद हैं। इसके कारण स्कूलों को फीस नहीं आ रही है और अब लगता है कि आगे भी एक दो महीने फीस आने की संभावना नहीं है। जिसके कारण बिहार के हजारों विद्यालय बंद हो चुके हैं और विद्यालय अपने यहां काम कर रहे 5 लाख से ज्यादा कर्मियों को वेतन नहीं दे पाए हैं।

इसके कारण उनके परिवारों को काफी कठिनाइयां आ गई है एवं भुखमरी के हाल उत्पन्न हो चुके हैं। शमायल अहमद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है के निजी विद्यालयों के बिजली बिल, वाहन टैक्स, बिल्डिंग टैक्स एवं वाहनों के ऋण की किश्त को माफ करने के आदेश जारी किए जाएं ताकि विद्यालय जो फीस के अभाव से बंद हो गए हैं उन्हें बचाया जा सके अन्यथा लाखों बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे एवं लाखों कर्मी जो बेरोजगार हो चुके हैं और भुखमरी का सामना कर रहे हैं। परंतु एक आशा जो सरकार से जुड़ी है वह टूटने से बच जाए और उन्हें भुखमरी और बेरोजगारी से बचाया जा सके।

आपसे निवेदन है जल्द से जल्द आदेश पारित करें नहीं तो लोग अगर भूखे मरेंगे इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *