बिना सलाह मंडी बंद होने से किसानों में निराशा।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट।
बनखेड़ी। बनखेड़ी कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव के कारण बनखेड़ी मंडी प्रशासन ने व्यापारियों एवं हम्मालों के एक एक आवेदन पर कृषि उपज मंडी बनखेड़ी को 29 तारीख तक के लिए बंद कर दिया।
जिसमें किसानों में निराशा देखी जा रही है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने मंडी प्रांगण का औचक निरीक्षण कर मंडी प्रशासन को अनेक सुझाव एवं हिदायतें दी।
श्री जितेंद्र भार्गव राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला उपाध्यक्ष ने बताया हमारे द्वारा मंडी का औचक निरीक्षण किया। हमने पाया कि बनखेड़ी मंडी में हजारों क्विंटल व्यापारियों की मूंग रखी है, गाड़ियां लोड हो रहे हैं, परिवहन हो रहा है याने कि व्यापारियों का काम निरंतर रूप से जारी है।
केवल किसानों को रोक देना वह भी बिना सलाह किसानों के साथ भेद भाव है। बिना मास्क एवं बिना सेनीटाइजर एवं कोई सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए हम्माल गाड़ी लोडिंग करते हुऐ पाये, जिसे देख कर किसान आक्रोशित हो गए।
केवल किसानों की बिना सलाह पर मंडी बंद करना एवं व्यापारियों का काम निरंतर चलना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। तहसीलदार को प्रशासन से किसानों की गुहार लगाई। मंडी जल्द चालू की जाए जिससे किसान धान लगवाने वाले मजदूरों को भुगतान कर सकें।