प्रवासी श्रमिक रोजगार मेला का आयोजन।
सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।
अन्य राज्यों में जो लोग काम करने के लिए गए थे। कोरोना लॉकडाउन के दरमियान अपने घर वापसी के उपरांत बेरोजगार श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनपद स्तर पर मेला का आयोजन किया गया।
इसी तारतम्य में पहला रोजगार मेला जनपद पंचायत के प्रांगण में आयोजित किया गया। विभिन्न ग्रामों से आए हुए श्रमिकों की संख्या 133 जिन्हें जनपद स्तर पर बुलाया गया। इसमें 117 लोगों ने भागीदारी ली और 71 लोगों का चयन हुआ।
इंडस्ट्रियल कंपनी जेके पुट्टी ने रोजगार के लिए बुलाया है। जिला रोजगार अधिकारी मंडीदीप, जिला श्रम पदाधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी पीसी शर्मा, वीके जैन, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत अशोक उइके, सिलवानी मुख्य कार्यपालन नगर पंचायत अशोक कैथल एवं जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।