बिजली बिल बकाया लोगों के खिलाफ की गई विद्युत विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई।

बम्होरी विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई। बिजली बिल बकाया लोगों के खिलाफ की गई विद्युत विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई।

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

खरगोन वितरण के विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत बिल जमा न करने के कारण बकाया कनेक्शन और विद्युत बकायादार के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई। बकाया राशि पर विद्युत कनेक्शन काटे गए।

A big action taken by the department of electricity against the outstanding electricity bills.

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब 4 महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है तो विद्युत विभाग का बिल लोग कैसे जमा करें। अजीबोगरीब तरीके से की जा रही है विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर कार्यवाही।

इस समय लोगों के ऊपर भयंकर साया मंडरा रहा हुआ है और सरकार इन अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण लोगों पर एवं उपभोक्ताओं पर अत्याचार कर रही है। जबकि इस समय हर व्यक्ति परेशान है। विद्युत बिल भरने के लिए और अपना परिवार चलाने के लिए क्या कर सकता है। फिलहाल ऐसी कार्यवाही करने से क्या समाधान निकलेगा जबकि उन्हें बिल जमा करने के लिए उकसाया जा रहा है।

A big action taken by the department of electricity against the outstanding electricity bills.

बिल जमा ना करना इतना बड़ा अपराध कि लोगों का सामान चाहे मोटर साइकिल हो या फिर जो भी जरूरतमंद सामान जब्ती करना क्या मायने हैं इसके।

क्या सरकार अत्याचार करके लोगों पर क्या प्रभाव डालना चाहती है। बिल जमा ना करना लोगों को इतना महंगा पड़ जाएगा कि अपने सामान से ही हाथ धोना पड़े यह तो विद्युत विभाग की ओर से लोगों के ऊपर एक प्रकार से अत्याचार है।

A big action taken by the department of electricity against the outstanding electricity bills.

कानूनन कार्यवाही में लोगों के सामान की जब्ती यह कौन सा नियम है।
अगर लोग बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं तो उनके कनेक्शन काटे जाए परंतु विद्युत विभाग की ओर से लोगों के ऊपर अत्याचार सामने आ रहा है।

क्या इससे और लोगों पर प्रभाव पड़ेगा।
उपस्थित अधिकारी ये थे: श्री विधुर दुबे, श्री अजमेर सिंह, श्री ओमप्रकाश ठाकुर, श्री अनुराग सिन्हा।

50 हजार अधिक के बकाये दरों के विरुद्ध कुर्की की गई। श्री एएस परस्ते से जब चर्चा हुई तब उन्होंने बताया कि 135 धारा के 10 नए उपभोक्ताओं पर प्रकरण दर्ज किया गया। दो लाख रुपए के चालान बनाये गए। 126 के नम्बर के उपभोक्ताओं एवं 7 नम्बर उपभोक्ताओं पर कुर्की की कार्यवाही की गई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *