ग्राम पंचायत जलवाल की शासकीय भूमि के अतिक्रमण में ग्रेसिम उद्योग के विरूद्ध जांच के आदेश जारी।

ग्राम पंचायत जलवाल की शासकीय भूमि के अतिक्रमण में ग्रेसिम उद्योग के विरूद्ध जांच के आदेश जारी।

खाचरोद से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

नागदा। अखिल भारतीय असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक श्री अभिषेक चौरसिया की शिकायत पर कलेक्टर एवं दंडाधिकारी उज्जैन द्वारा ग्राम पंचायत जलवाल, तहसील खाचरौद में मेसर्स ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टेपल फाइबर डिवीजनवद्वारा किए गए अतिक्रमण के मामले में अनुविभागीय दंडाधिकारी खाचरौद को विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया है।

An order of enquiry was issued against the grasim industry in encroachment of government land.

श्री अभिषेक चौरसिया ने बताया कि इस मामले में लगातार शासन एवं प्रशासन स्तर पर शिकायत प्रस्तुत की गई थी। जिसमें प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही लगातार जारी हैं। ग्रेसिम उद्योग द्वारा वर्षों से इस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर भूमि का दुरुपयोग किया जा रहा है।

An order of enquiry was issued against the grasim industry in encroachment of government land.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *