जावर तहसील क्षेत्र में कोरोना की दस्तक।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर सहित तीन कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव।
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमणों से इस समय हर कोई भयभीत है लेकिन फिर भी असावधानी बरत रहे हैं लोग।बप्रशासन के बार बार समझाईश के बाद भी कई लोग बगैर मास्क पहने ओर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे कर रहे हैं।
जिसका खामियाजा अब खुद ही भुगतना पड़ रहा है। लगातार लापरवाही भविष्य में बारी महंगी पढ़ सकती। जावर नगर परिषद क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
ग्राम कजलास में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। या अब कहा जाए कि कोरोना की दस्तक ग्रामीण क्षेत्र में हो चुकी है। जावर हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर अमित माथुर ने बताया कि जावर तहसील क्षेत्र में तीन मरीज पॉजिटिव जाँच के दौरान आए। उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य लोगो की पड़ताल कर उनके भी सेम्पल लिए जा रहे हैं।
संक्रमित एरिये को कण्टेन्मेंट घोषित कर दिया है ऒर नगर पालिका जावर के माध्यम सैनिटाइजर करवाया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा मकान के आसपास पाईप के माध्यम से बाउंड्री किया जा रहा है।बसुरक्षा की दृष्टि से पॉजिटिव क्षेत के लोगो पर प्रशासन की लगातार निगाह रहेगी।