मुल्ताई। श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मुलताई से ताप्ती जल हुआ रवाना।
ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।
खबर बैतूल जिले के मुलताई से भारतीय जनता पार्टी के नमामि नर्मदे प्रकल्प के द्वारा सदियों से प्रतीक्षारत श्री राम की जन्भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण का जो भूमि पूजन का गरिमामय कार्यक्रम प्रधानमंत्री की उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है।
इस पावन अवसर को सफल बनाने हेतु सृष्टी की प्रथम नदी, पुण्य दायिनी, पापनाशिनी, आदि गंगा माँ तापी का जल कलश का पूजन माँ तापी भक्तो के द्वारा माँ तापी उदगम तट पर स्थित प्राचीन राम मंदिर में पूजन करके अयोध्या भिजवाया जा रहा है।
यह सुपर कार्गो सर्विस के माध्यम से भिजवाया जाएगा जोअध्यक्ष श्री राम मंदिर न्यास के नाम से भिजवाया जा रहा है।
मान्यता अनुसार उस समय भी प्रभु राम के राज्याभिषेक में भारत वर्ष की समस्त पवित्र नदी का जल जिसमे माँ तापी जल भी सम्मिलित था उपयोग में लाया गया था।
आज भी माँ तापी का पवित्र जल इस पावन अवसर को सफल और मंदिर निर्माण को अविरल बनाने हेतु उपयोगी सहायक होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, नमामि प्रकलप के प्रदेश सह संयोजक तपन मोनू खंडेलवाल, अधिवक्ता प्रशांत ओपी अग्रवाल, चंद्रकांत शर्मा, अभिषेक खंडेलवाल, सौरभ जोशी, गुट्टू पटेल और गणमान्य पत्रकार सिमित संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।
कलश का मंत्रोच्चार के साथ पूजन पंडित श्री विष्वक्सेन देशमुख के द्वारा संपन्न कराया गया। नमामि नर्मदे प्रकलप की ओर से वैश्विक महामारी से जल्दी छुटकारा पाने हेतु प्रभु से प्राथना भी की गई।
बैतूल से भी सूर्य पुत्री माँ तापी जागृति समिति के द्वारा जल भिजवाया जा रहा है।