सिलवानी में एक और पॉजिटिव को भेजा कोविड सेंटर।
सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।
सिलवानी में कोरोना मरीज की संख्या पहुंची आठ।
सिलवानी। शनिवार को दोपहर बाद सिलवानी के एक और रिज़र्व पुलिस का ज़वान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। दो दिवस पहले सिलवानी में सिलवानी थाने के सात पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं आज शनिवार को एक और रिजर्व पुलिस बल के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार तहसील विभाग के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तहसील परिसर एवं आसपास के इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है । जिससे कि लोग इस बीमारी से बच सकें। वहीं शनिवार एवं रविवार को टोटल लाक डाउन से आज नगर में किसी प्रकार का आवागमन नहीं हुआ। सिर्फ जरूरी काम से ही जिन लोगों को आना जाना है। वही केवल घर से निकले एवं शासकीय विभाग के लोगों का आना जाना रहा। वहीं स्वाथ्य विभाग के अनुसार जल्द ही मरीज को एंबुलेंस से कोविड सेन्टर भेजा जावेगा।
