नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत 6 नये कन्टेनमेन्ट जोन घोषित।
कटनी से रवि गुप्ता की रिपोर्ट।
कटनी। कटनी जिले के नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत 6 क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित के पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने आदेश जारी कर दिये हैं। इन क्षेत्रों में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।
इस संबंध में जारी आदेश के तहत नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत महात्मा गांधी वार्ड नंबर 8 में सोहन काछी मार्ग, चौरसिया बाड़ा गांधी गंज को कन्टेनमेन्ट क्षेत्र बनाया गया है। जिसमें कुल 5 मकानों को कन्टेनमेन्ट जोन में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार आचार्य विनोबा भावे वार्ड क्रमांक 15 में सरजू की चक्की के पास, चौधरी मोहल्ला खिरहनी को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुये कुल 3 मकानों को इस क्षेत्र में शामिल किया गया है। साथ ही रामजनकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 में सलमान खान का मकान, साईं बिहार कॉलोनी, आईटीआई के पीछे रोशन नगर, एनकेजे के क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर संक्रमित के मकान सहित कुल एक दो मंजिला मकान जोन में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत बाबा नारायण शाह वार्ड क्रमांक 41 में देवीदास सोनी पार्षद के बगल में बंगला लाईन माधवनगर को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुये 2 मकानों को क्षेत्र में शामिल किया गया है।
विवेकानन्द वार्ड क्रमांक 38 में चन्द्रिका शुक्ला का मकान, चर्च के पीछे नया गांव लखेरा को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है, जिसमें एक मकान क्षेत्र में शामिल किया गया है।
श्यामा प्रसाद मुकर्जी वार्ड क्रमांक 35 में बृजेश दुबे का मकान, बजरिया इलाहाबाद बैंक के पीछे की गली एनकेजे को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुये एक तीन मंजिला मकान को कन्टेनमेन्ट जोन में शामिल किया गया है।
म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(2) के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत संबंधित 6 नये क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों में एसडीएम बलवीर रमन इंसीडेंट कमांडर, तहसीलदार मुनव्वर खान, सहायक इंसीडेंट कमांडर और सीएसपी शशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सहायक आयुक्त संध्या सरयाम नोडल अधिकारी नगर निगम, उपयंत्री संजय मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी नगर निगम, डॉ.बीआर पंजवानी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम होगे।
कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने औषधियों का निःशुल्क वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है।