अशोक नगर जिले में कोरोना से शिक्षक की मौत के बाद आंकड़ा पहुँचा 3 पर।
अशोकनगर से भारतेन्दु सिंह बैस की रिपोर्ट।
अशोकनगर जिले में कोरोना से एक शासकीय शिक्षक की मौत हुई है। इससे पहले जिले में दो अन्य लोगों की जान भी जा चुकी है। जिसमें एक महिला जोकि अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील निवासी थी। दूसरी मौत जिले के चंदेरी तहसील के बुजुर्ग की इसी महीने हो गई थी।
यह दोनों ही मौत भोपाल में हुई थी पर आज एक और कोरोना संक्रमित की भोपाल में ही मौत हो गई है। आपको बताने वाली बात यह भी है कि जिला दो बार कोरोना संक्रमित मरी जों से मुक्त भी हो चुका है।
देखा जाए तो शहर के दुर्गा कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय शिक्षक की अचानक 10 दिन पहले तबियत खराब हुई तो पहले शहर में ही इलाज कराया, साथ ही कोरोना की जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा के मुताबिक शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा घटने से सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उसे आठ दिन पहले इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया था। भोपाल में इलाज के दौरान आज शिक्षक की मौत हो गई।