शुजालपुर में नगर पालिका द्वारा फिल्टर प्लांट को सेनेटाईज किया गया।
शुजालपुर से अब्दुल हलीम अंसारी की रिपोर्ट।
शुजालपुर छात्रावास सेंटर पर सफाई कार्य, स्वच्छता विभाग नगर पालिका मंडी हॉस्पिटल को सेनेटाईज करते हुए और Containment area सेनेटाईज करते हुए नगर पालिका।
शुजालपुर में कोराना संकट है, वास्तव में यह चिंता का विषय है, एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव होना सजगता की कमी होना दर्शाता है। एक मार्मिक अपील मोहन परमार स्वच्छता निरीक्षक मोहन परमार द्वारा शुजालपुर नगर वासियों के लिए: लोगों की निर्भरता शासन तंत्र पर होकर, अपने आस पड़ोस, गली मोहल्ले से बे खबर है, कोई भी समस्या आने पर प्रशाशन को सूचना देना ही जवाबदारी समझते हैं।
हम स्वयं भी लोगों को रोक टोक सकते हैं पर नहीं करते। जोकि हम सबकी बड़ी लापरवाही को प्रदर्शित करता है। आओ हम हमारे एरिए, क्षेत्र के प्रति जवाबदार बनकर जागरूक नागरिक का फर्ज निभा कर दो तीन माह सजग रहें, सतर्क रहें। आओ मिलकर कुछ समर्पण अपने शहर के नाम करते हुए, अपने क्षेत्र का घर घर जानकारी लेकर स्वास्थ, देखभाल अभियान चलाएं, आवश्यक सूचना से प्रशासन को सूचित करते हुए, नगर पालिका, पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग शुजालपुर को सहयोग करें।
आप शहर के बहुत जिम्मेदार नागरिक हैं। वार्डो में जन जागरूक अभियान सावधानी के साथ चलाएंगे। सूचना देते हुवे लोगों को प्रेरित करेंगे। यह भी एक बड़ी राष्ट्र भक्ति होगी इसी आशा, अपेक्षा के साथ आपका अपना स्वच्छता प्रभारी मोहन परमार नगर पालिका शुजालपुर।