सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किए जाएंगे धार्मिक आयोजन: एसडीएम

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किए जाएंगे धार्मिक आयोजन: एसडीएम

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा फेस कवरिंग का पालन करें। बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया।

Religious gatherings not to be done at public places: SDM

एसडीएम संघमित्रा बौद्व ने अवगत कराया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मप्र शासन के गृह विभाग के निर्देशानुसार कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नहीं किया जाएगा।

साथ ही धार्मिक जुलूस या रैली निकालना भी प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित नहीं की जाएगी। सभी अपने-अपने घरों में पूजा, उपासना करेंगे। उन्होंने कहा कि धार्मिक तथा उपासना स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है कि एक समय में पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो। साथ ही उपासना स्थलों पर मास्क तथा सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन किया जाए।

Religious gatherings not to be done at public places: SDM

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किए जाने की सहमति दी गई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *