बिलासपुर में 31 जुलाई शाम से 4 अगस्त तक उठा लिया गया पूर्ण लॉकडाउन।
बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।
बकरा ईद और रक्षाबंधन के मद्देनजर लिया फैसला। इस दौरान खुला रहेगा बाजार, लोग कर सकेंगे खरीदारी। बिलासपुर विधायक की कोशिश के बाद लिया गया फैसला।
इस वर्ष सभी तीज त्योहारों पर कोरोना वायरस का ग्रहण लग रहा है। इससे एक तरफ जहां आम लोग त्यौहार मनाने से वंचित हो रहे हैं तो ही व्यापारी वर्ग भी इससे चिंतित हैं।
त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने तमाम स्टॉक मंगा लिया था और अब कारोबार ना होने से वे बुरी तरह परेशान हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कलेक्टर, निगमायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक लेकर रक्षाबंधन और बकरा ईद के दौरान बिलासपुर का बाजार खोलने का निवेदन किया।
इस संबंध में विधायक के साथ कलेक्टर सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और निगमायुक्त प्रभाकर पांडे की अहम बैठक हुई। जिसमें तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया की सभी सुरक्षा संसाधनों को इस्तेमाल करते हुए 31 जुलाई शाम 4:00 बजे से लेकर 4 अगस्त तक लॉकडाउन में पूरी छूट दी जाएगी।
जिससे बिलासपुर के लोग ईद और रक्षाबंधन की तैयारी में खरीदारी कर सकें। इससे पहले 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था और उम्मीद की जा रही थी कि इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा, लेकिन अंतिम फैसला बिलासपुर कलेक्टर को ही करना था।
बिलासपुर के व्यापारी, खासकर गोल बाजार, गांधी चौक बुधवारी क्षेत्र के व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर विधायक ने यह पहल की, जिससे कि शहरवासी खुशी-खुशी अपना त्यौहार मना सकें और व्यापारी वर्ग को भी घाटा सहना ना पड़े।
विधायक शैलेश पांडे ने उम्मीद जताई कि उनके इस प्रयास में विपक्ष भी सहयोग करेगा और इस कदम में नुक्ताचीनी की जगह यह समझने का प्रयास किया जाएगा कि आम लोगों और व्यापारियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाए गए हैं।
हालांकि प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी तेजी से कोरोना फैल रहा है, लिहाजा लोगों से भी निवेदन किया गया है कि वे बेवजह बाजार में भीड़ ना बढ़ाएं और शासन के गाइडलाइन का भी पालन करें।